मौत का समझौता "मुआवजा" ही न्याय है, कि प्रशासन लेगा संज्ञान मृतक के भाई को नौकरी, 35 लाख रुपए परिजन को मुवावजा, 15000 पेंशन पर हुआ समझौता
Wednesday, 25 Sep 2024 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बलौदाबाजार, 26 सितंबर 2024। समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि
ग्राम रिंगनी में स्थापित अपोलो संयंत्र में विगत दिवस एस एस क्वाइल में दबकर कार्य स्थल पर ही रावेंद्र यादव 29 वर्ष हरदी बिलासपुर निवासी की मृत्यु हो गई धरना प्रदर्शन ले पश्चात 25 सितंबर रात्रि में संयंत्र प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी एवं परिजनों के मध्य लिखित समझौता हुआ शपथ पत्र में रावेंद्र यादव को छती पूर्ति के एवज में 25 लाख रुपए उसकी धर्म पत्नी पिंकी यादव तथा उनके पुत्र तन्मय यादव के खाते में 10 लाख रुपए जमा कराया जाएगा वही मृतक के सगे भाई को योग्यता के अनुसार स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा इसके अतरिक्त क्रिया कर्म हेतु परिजनों को 1.5 लाख रुपए नगद प्रदान किया गया तथा प्रबंधन द्वारा धर्म पत्नी एवं परिजनों को प्रशासन द्वारा निर्धारित (पी एफ) दिया जायेगा
समझौता के समय मृतक के बड़े भाई मोहन यादव शैलेंद्र यादव,कुलेश्वर यादव,कृष्ण कुमार यादव,एवम प्रशासन की ओर से एस डी एम अन्लशु वर्मा , एस डी ओ पी, ऐश्वर्य चंद्राकर,तहसीलदार अनुरूद्ध मिश्रा, संयंत्र प्रबंधन की ओर से राजकुमार मोहंती ,मुकेश सिंग,आदि उपस्थित थे समझौते के पश्चात मृतक के शव एवं परिजनों के पैतृक गांव अंतिम संस्कार के जाने के लिए एंबुलेंस सहित एक चार पहिया वाहन प्रदान किया गया।