24 HNBC News
24hnbc आख़िरकार पेंड्रा में हुआ सिजेरियन
Monday, 07 Dec 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

 

 

पेंड्रा  जिला अस्पताल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में सिजेरियन आपरेशन प्रारंभ हो गया है। प्रसव के लिए पहुंची 27 वर्षीय महिला का प्रसव कराया गया। इससे जिले में प्रसव की सुविधा मिल गई है जबकि इससे पहले प्रसव के लिए जिला अस्पताल एवं जिले के तीनों सामुदायिक केंद्रों से सिम्स बिलासपुर रिफर किया जाता था।बांधामुड़ा निवासी महिला को रविवार को प्रसव पीड़ा के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां महिला की जांच के बाद डाक्टर ने पाया कि सामान्य रूप से प्रसव में जधाा बधाा की जान को खतरा है इसलिए सिजेरियन आपरेशन से ही सुरक्षित प्रसव संभव है इसकी जानकारी सीएमएचओ डा. देवेंद्र पैकरा को दी गई।इसके बाद उन्होंने आपरेशन के लिए डाक्टरों से संपर्क किया और जिला अस्पताल में ही आपरेशन से प्रसव कराने का निर्णय लिया।