छत्तीसगढ़ में भी हो रही थी इसकी सप्लाई नागपुर पुलिस ने पकड़ा नकली एंटीबायोटिक का जखीरा
Wednesday, 25 Sep 2024 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 26 सितंबर 2024।
छत्तीसगढ़ के दवा मार्केट में बिक रही स्तरहीन दावों का एक बार फिर से खुलासा हुआ है। नकली दावों के रैकेट द्वारा माल छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के अस्पतालों में भेजा गया। सूत्र बताते हैं की दवा टेलकम पाउडर और स्टार्च से बनी है। हाल ही में नागपुर ग्रामीण पुलिस ने नकली एंटीबायोटिक बनाने वाली कंपनी के खिलाफ 1200 पन्ने का आरोप पत्र में इसका खुलासा किया है।
आश्चर्य जनक बात है कि छाप पिछली साल दिसंबर में डाला गया था और जांच के बाद आरोप पत्र अब आया है। पुलिस का कहना है कि नकली दावों का कारोबार करोड़ों का है। एंटीबायोटिक दावों के अलावा CDSCO द्वारा की गई क्वालिटी जांच में 35 दवाएं फेल पाई गई। इसमें कैल्शियम, विटामिन डी3, सप्लीमेंट, एंटीबायोटिक पिल्स , पेरासिटामोल की दवाइयां है। विटामिन सेलकम , बी कंपलेक्स, पैनकिलर, आईपी 500, एंटीबायोटिक दवा गिली मैपीराइट, बीपी की दवा डेलमी सर्टेन, ड्रग रेगुलेटर के क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई है। मनीकॉन्ट्रोल वेबसाइट के मुताबिक यह दवाइयां नामी गिरामी कंपनियों की है। कुल मिलाकर गुणवत्ताहीन सब स्टैंडर्ड दावों के बीच आम नागरिक की जब भी कट रही है और उसे उचित परिणाम भी नहीं मिल रहा है।