24hnbc रेलवे का परामर्श केवल वंदे भारत
Tuesday, 24 Sep 2024 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 25 सितंबर 2024।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपने वसूलों से तेजी से भटक रहा है। ऐसा इस बोर्ड को देखकर लगता है जोन के बिलासपुर स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर 19वीं क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति की द्वितीय बैठक 25 सितंबर अर्थात आज आयोजित है और यह बोर्ड इस संदर्भ में है। बोर्ड में जिस ट्रेन का फोटो है वह हाल ही में संचालित हुई वंदे भारत है। जिसका रंग केसरिया है पहले की वंदे भारत नीले रंग की थी।
लगता है रेलवे अपने लोगो मोनो को भूलता जा रहा है और उसका संचालन केवल वंदे भारत के लिए है। अन्य ट्रेन जिन्हें रद्द करके रेलवे भारत सरकार की तिजोरी भर रहा है। उन पर परामर्श दात्री समिति भी कोई चर्चा नहीं करना चाहती।