रायपुर। Chhattisgarh: राज्य में पुनः एक बार पुलिस सुधार की मांग को लेकर पुलिस परिवार मुखर हो गया है। इस क्रम में पुलिस परिवार के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखना शुरू कर दिया है। पुलिस परिवार के सदस्यों में उनसे मांग की है वे उनकी मांग को समर्थन देते हुए आगामी शीतकालीन विधानसभा सत्र में पुलिस सुधार की मांग को सदन के पटल में आप लोगों के द्वारा रखा जाए। जिससे सरकार को निर्णय लेने में आसानी हो और राज्य में पुलिस सुधार की मांग कर रहे पुलिस परिवार के सदस्यों को सीधी राहत मिल पाए।इधर कई जनप्रतिनिधियों ने भी अपने तरफ से राज्य के मुखिया भूपेश बघेल को अपने-अपने लेटर पैड में पत्र लिख राज्य के पुलिस परिवार की मांग को समर्थन देते हुए शीतकालीन विधानसभा सत्र में प्रस्ताव लाने को कहा है। इस परिपेक्ष्य में पुलिस परिवार के सदस्यों ने चार पन्नों का एक पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी लिखा है इसमें उनसे न केवल पुलिस परिवार का दर्द साझा किया है बल्कि उनकी वर्षों पुरानी मांग सहित उनके उस पत्र का भी जिक्र किया है,जो उन्होंने तब विपक्ष में रहकर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को लिखकर राज्य में पुलिस सुधार की मांग लागू करने को कहा था। नगर सैनिकों को भी पुलिस जवानों के समान वेतन, सुविधा और अधिकार दिए जाने की अपील की थी। आज प्रदेश में उनके नेतृत्व में सरकार बनी है जो विगत दो सालों से सत्ता में है