24 HNBC News
24hnbc मणि जी ने स्थानांतरण पर मुद्दे तो सही उठाये, पर धारा के विपरीत तैरना हमेशा होता है कठिन
Saturday, 21 Sep 2024 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 22 सितंबर 2024। 
निलंबित तहसीलदार नीलमणि दुबे ने सचिव छत्तीसगढ़ शासन को एक पत्र 17 अगस्त 2024 को लिखा था। इस पत्र के कुछ बिंदु बेहद महत्वपूर्ण है किंतु निलंबित तहसीलदार के पक्ष को कोई लिखना नहीं चाहता। पत्र का पहला बिंदु कहता है स्थानांतरण नीति 2022 के प्रावधान के अनुसार 55 तहसीलदार तथा 51 नायब तहसीलदार का स्थानांतरण किया जा रहा है। जबकि स्थानांतरण नीति 2022 छत्तीसगढ़ शासन का पत्र क्रमांक एफ 6 जारी दिनांक 12 अगस्त 2022 के प्रथम पैरा में "यह नीति 2022 हेतु ही प्रावधानित है" इस बात का कहीं उल्लेख नहीं किया गया है कि यह नीति आगे के वर्षों में लागू होगी। 
स्थानांतरण नीति 2022 कनिका 22 प्रावधानित करता है कि प्रथम तथा द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों के मामले में उनके समवर्ग मैं कार्यरत अधिकारीयों के कुल संख्या के अधिकतम 15 - 15% तक के स्थानांतरण किया जा सकते हैं। 
13 सितंबर 2024 को जारी आदेश स्थानांतरण नीति 2022 की इस कणिका का उलंघन है। पद क्रम सूची के अनुसार तहसीलदार के कुल पद 201, 15% अर्थात 30 जबकि स्थानांतरण हुआ 55। एक तहसीलदार राजकुमार साहू जिला रायपुर की निशक्ता का ध्यान न रखते हुए बीजापुर स्थानांतरित किया गया। इस तरह से नीलमणि दुबे के पत्र में 14 बिंदु कुल लिखे गए हैं। पत्र के अंत में क्षमा भी मांगी गई है। कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में इन दिनों यह मामला बेहद चर्चित है।