24hnbc प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा ...... निलेश
Saturday, 07 Sep 2024 00:00 am
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 7 सितंबर 2024।
ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति संतोषजनक नहीं कहीं जा सकती। एनसीपी के नेता निलेश बिश्वास ने मुंगेली जिले के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राम्हेपुर और खुडीया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उनके साथ उनके राजनीतिक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी भी थे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर योग्य डॉक्टर का ना बैठना स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा दवाई का वितरण करना, दावाओ की गुणवत्ता भी एक बड़ा प्रश्न है। बिश्वास का कहना है कि सरकारी योजना में भले ही कमी ना हो पर उसके कार्यान्वयन में बड़ी खामियां हैं। कुछ जगह भवन अच्छा है, तो मानव संसाधन नहीं है और कहीं मानव संसाधन है तो भवन अच्छा नहीं है। आयुष्मान भारत कहने मात्र से आशीर्वाद स्वरुप सब कुछ अपने आप ठीक नहीं होने वाला उसके लिए संकल्प और इच्छा शक्ति की जरूरत है। जिसकी अभी कमी दिखाई देती है।