24hnbc विश्व गुरु का बचपन और उसका वास्तविक पालना
Thursday, 05 Sep 2024 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 6 सितंबर 2024।
बेटी बचाओ के साथ एक छुपा हुआ संदेश और है "बचपन बचाओ" पर इसे देखा कौन है। प्लास्टिक के दूषित कचरे में या ऐसे ही अन्य कचरो में विश्व गुरु का बचपन पल रहा है।
इस पर क्या कोई जस्टिस महोदय स्वत संज्ञान लेकर नोटिस जारी करेंगे। या सरकार से प्रतिवर्ष करोड़ों का फंड लेने वाली एनजीओ संस्कार भारती का ध्यान इस वास्तविकता पर जाएगा।