24 HNBC News
24hnbc छ साल के सबसे ऊंचे पायदान पर तेल
Monday, 07 Dec 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

 

 

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संस्करण ने फूड प्राइस इंडेक्स जारी किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर में एफएक्यू फूड प्राइस इंडेक्स 105 था। इसमें अक्टूबर, 2020 की तुलना में 4 प्वाइंट यानी करीब 3.9 फीसद का उछाल आया है। वहीं पिछले साल नवंबर से तुलना करें तो इसमें 6.4 प्वाइंट यानी 6.5 फीसद का इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर में आया यह उछाल मासिक दर (हर महीने होने वाली बढ़ोत्तरी) के लिहाज से जुलाई 2012 के बाद की सबसे बड़ी वृद्धि थी (आठ साल की सबसे बड़ी वृद्धि)। वहीं दिसंबर 2014 के बाद एफएक्यू फूड प्राइस इंडेक्स अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।