24 HNBC News
24hnbc नेहरू युवा केंद्र द्वारा एचआईव्ही एड्स पर लवन में जागरूकता अभियान चलाया गया और रंगोली बनाये और पोस्टर बनाये
Friday, 23 Aug 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बलौदाबाजार, 23 अगस्त 2024। समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि 
नेहरू युवा केंद्र रायपुर छत्तीसगढ़, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार व छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में बलौदाबाजार के लवन मे एचआईव्ही एड्स एवं उसके रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमे 70 से अधिक ग्रामीण युवा को सही जानकारी एवं उपाय बता कर जागरूक किया गया । 
उक्त कार्यक्रम में युवाओं को यौन जनित संक्रमणों के कारणों,लक्षणों और बचाव के उपायों के साथ ही एच आई व्ही, एड्स के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एचआईव्ही संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित (बिना कंडोम के) यौन सम्बन्ध बनाने, संक्रमित रक्त चढ़ाने, संक्रमित इंजेक्शन लगाने व संक्रमित माता-पिता से होने वाले सन्तान को एचआईव्ही व यौन सम्बंधित बीमारी होने का खतरा होता है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए युवाओं के पास सही व सम्पूर्ण जानकारी होना जरूरी है।
 जिला अस्पताल समेत विकासखण युवाओं को नेशनल हेल्प लाइन नम्बर 1097 एवं मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।  
  इसके अतिरिक्त युवाओं को रंगोली व पोस्टर के माध्य्म से जागरूक किया गया जिसमे जागरूकता से सम्बन्धित रंगोली व पोस्टर बनाये गये यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र रायपुर के जिला युवा अधिकारी अर्पित तिवारी के दिशा निर्देश मे सम्पन्न । इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय सेवा योजना लवन महाविद्यालय के कार्यक्रम आधिकारी श्री अजय मिश्रा जी के द्वारा एचआईव्ही एड्स व उसके रोक थाम के बारे मे जानकारी दिया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरण गया । इसके अतिरक्त नेहरू युवा केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बलौदाबाज़ार के ईश्वर प्रसाद बन्दे व डोलेश कुमार साहू युवा मंडल के अध्यक्ष कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।