24 HNBC News
24hnbc सेवा ने किया समर्पण जीती सत्ता
Thursday, 22 Aug 2024 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 22 अगस्त 2024। 
लगभग दोपहर 2:00 बजे मिशन अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. रमन जोगी ने जिला प्रशासन को अस्पताल हस्तांतरण का पत्र सौंपा और शाम 7:00 बजे नजूल अधिकारी जिला प्रशासन के अन्य अमले के साथ अस्पताल परिसर का भौतिक कब्जा लेने पहुंच गए। 12 एकड़ जमीन उसमे बने अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज, आवासीय मकान सब पर भौतिक कब्जा लेने की ऐसी जल्दबाजी बिलासपुर के इतिहास में इसके पहले कभी दिखाई नहीं दी। प्रशासन को ऐसा कौन सा विश्वास है कि कलेक्टर बिलासपुर का आदेश भारतीय न्याय प्रणाली की लंबी श्रृंखला में कलेक्टर बिलासपुर का आदेश अजय रहेगा। लगता है सेवा हार गई सकता कि हुई जीत
मिशन अस्पताल प्रकरण में न्याय प्रक्रिया से हताश क्रिश्चियन वुमन बोर्ड ऑफ मिशन (सी डब्लू बी एच ) के डायरेक्टर डॉक्टर रमन जोगी ने कलेक्टर बिलासपुर को सीट नंबर 14 प्लॉट नंबर 20/1 तथा 21 की भूमि जिस पर अस्पताल, मेडिकल उपकरण, मशीन, पलंग, ओटी, आईसीयू, ओपीडी, लेबर रूम, नर्सिंग शिक्षु केंद्र, मेडिकल शॉप, नर्सिंग स्टाफ, नर्सिंग स्कूल, हॉस्टल, क्लासरूम, लैबोरेट्री, आवासीय आवासीय कॉलोनी उसमें रहने वाले स्टाफ को सौंप दिया। 
डॉक्टर जोगी ने कलेक्टर को दिए पत्र में कहा है कि वह अपने पारिवारिक सदस्य, मकान के फर्नीचर को 26 तारीख संध्या 5:00 बजे तक लेकर चले जाएंगे। 22-8 संध्या 5:00 बजे से अस्पताल जेकमेन मेमोरियल की जिम्मेदारी से मुक्ति पा जाएंगे। अतः प्रशासन अपना कब्जा स्वीकार करें। 
यहां यह जान लेना जरूरी है कि मिशन अस्पताल खाली करने के संबंध में तहसीलदार नजूल ने आदेश जारी किया था। उच्च न्यायालय से प्रकरण क्रमांक 3675/2024 आदेश दिनांक 8-8-24 के अंतर्गत कमिश्नर न्यायालय में 20 - 8 को अपील पेश की गई जिस पर 23 तारीख अर्थात कल शुक्रवार के दिन सुनवाई होनी है। आज संस्था प्रमुख ने जिस तरह मिशन का 12 एकड़ भूमि और उसे पर निर्मित भवन, भौतिक उपकरण के साथ जिस तरह जिला प्रशासन के समक्ष समर्पित किया ऐसे में कल की सुनवाई रोचक हो जाती है। क्योंकि अपील के साथ शीघ्र सुनवाई का आवेदन और 39, 1- 2 की आवेदन भी जमा है। 
मिशन अस्पताल परिसर में ही चर्च की नियमित प्रार्थना के साथ साप्ताहिक विशेष प्रार्थना रविवार क्या अब जिला प्रशासन के अधीन हुआ करेगी।