24 HNBC News
24hnbc सामूहिक बलात्कार के तीनों आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार
Thursday, 08 Aug 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 9 अगस्त 2024। 
 प्रार्थिया दिनाक 08 अगस्त को मस्तूरी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 07 अगस्त 2024 को शाम को 05:00 बजे के आस पास अपने घर लाल खदान से डिघोरा जाने के लिए बस का इंतजार करते हुए दर्रीघाट में खड़ी थी उसी समय यजयेन्द्र सिंह का फोन आया और बोला की मेरे साथ चलना हैं तो मैं बोली ठीक है और प्रमोद चदेल अपनी सफेद कलर के कार में आया जिसमे मुझे बैठने बोला कार में दो व्यक्ति थे एक प्रमोद दूसरा उसका दोस्त यजवेन्द्र था ये लोग मेरे से बात चीत करते हुए मुझे ग्राम रिस्दा मंडी के पास ले गये औ वहा पर स्थित एक कमरे में शाम करीबन 07:00 बजे बारी-बारी से मेरे साथ दोनो कमरे में बलात्कार किये है कुछ देर बाद अखिलेश सिंह आया वो भी मेरे साथ बलात्कार किया मेरे बार बार मना करने के बाद भी तीनो लोग सामूहिक रूप से बलात्कार किये है। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
 मामले की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के दिशा निर्देश पर आरोपी यजुवेन्द्र सिंह चंदेल, प्रमोद सिंह चंदेल अखिलेश सिंह को उनके सकुनत पर दबिश देकर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा दिनांक घटना को अपराध घटित करना स्वीकार किये। इनमें से एक आरोपी शासकीय शिक्षक भी है, आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त कार को पेश करने पर जप्त किया गया। आरोपी यजुवेन्द्र सिंह चंदेल पिता बनमाली चंदेल उम्र 41 साल, प्रमोद सिंह चंदेल पिता कृष्ण कुमार चंदेल उम्र 50 साल और अखिलेश सिंह पिता नरेन्द्र पाल सिद्ध उम्र 47 साल तीनो साकिनान रिस्दा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर को विधिवत गिरफतार कर आज दिनांक 09:08 2024 का न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।