24 HNBC News
24hnbc कॉलेजों में रिक्त सीटों पर 16 अगस्त तक प्रवेश के उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
Wednesday, 07 Aug 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 8 अगस्त 2024।
 नवीन शासकीय महाविद्यालय पचपेड़ी के प्राचार्य श्री बीआर खूंटे ने बताया है कि महाविद्यालयों में प्रथम सेमेस्टर में दाखिला लेने की तिथि बढ़ाकर 16 अगस्त कर दी गई है। मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 7 अगस्त को इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके पहले प्राचार्य की अनुमति से 25 जुलाई तक और कुलपति की अनुमति से 31 जुलाई तक प्रवेश की अंतिम समय सीमा तय की गई थी। अब प्रथम सेमेस्टर में उपलब्ध रिक्त सीटों पर 16 अगस्त तक प्रवेश दी जायेगी। प्राचार्य खूंटे ने किसी कारण से प्रवेश लेने से छूटे हुए बच्चों को बढ़ी हुई तिथि का लाभ उठाते हुए संबंधित कॉलेज से संपर्क करने की अपील की है। समयसीमा बढ़ाने के राज्य सरकार के निर्णय का छात्र संगठनों ने भी स्वागत किया है।