24 HNBC News
राजस्व अधिकारी को सुनाई खरी-खरी हाई कोर्ट ने विनायक प्लाजा के पक्ष में जारी किया स्टे
Tuesday, 06 Aug 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 7 अगस्त 2024। 
उसलापुर स्थित विनायक प्लाजा का मामला आखिर कर हाई कोर्ट पहुंच ही गया। हाई कोर्ट की सिंगल बेंच में सुने जा रहे हैं इस मामले में जस्टिस ने कहा कि एक व्यावसायिक इमारत के निर्माण को तोड़ने की जल्दबाजी से अधिकारियों का मेलाफाइट इंटेंशन दिखाई देता है। 
मंगलवार की रात अनुविभागीय अधिकारी का जजमेंट और 8:00 बजे रात्रि को निर्णय की कॉपी बिल्डर के घर पहुंचा कर रिसीविंग करना और सुबह 8:30 बजे बुलडोजर लेकर तोड़ने के लिए खड़े हो जाने से लगता है कि किसी की व्यक्तिगत रुचि है। राज्य सरकार की ओर से उपस्थित अधिवक्ता ने कहा कि हमने तो नहीं तोड़ा शायद नगर निगम की कार्यवाही रही होगी। जस्टिस ने स्थगन आदेश जारी किया है, और 13 अगस्त को इस मामले की सुनवाई दोबारा होगी। 
उसलापुर क्षेत्र में गोकने नाला के पास स्थित विनायक प्लाजा का मामला इन दिनों बेहद चर्चा में है। तहसीलदार से लेकर एसडीएम तक ने जिस तरह तेजी से कार्यवाही की है सब की कलम संदेह के घेरे में हैं। बिल्डर का स्पष्ट आरोप है कि शहर के एक लिकर व्यवसायिक के इशारे पर यह पूरी कार्यवाही की जा रही है, और उस पर समझौते के लिए अनावश्यक दबाव डाला जाता है।