24 HNBC News
24hnbc.com 75 ट्रेन रद्द का यह सूची विज्ञापन के रूप में मिलती
Thursday, 01 Aug 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 2 अगस्त 2024। 
जुलाई महीने में देश का बजट आया। एस ई सी आर जोन मुख्यालय में रेलवे के अधिकारियों ने पत्रकारों को बुलाया बजट में रेल मंत्रालय को क्या मिला है रेल मंत्री के श्रीमुख के उद्गारों को सुनवाया और ऐसा करते वक्त ऐसा हो ही नहीं सकता की उन्हें यह नहीं पता रहा हो कि अगस्त के प्रथम माह में एक दो नहीं एक दो तीन दर्जन नहीं पूरी 75 गाड़ियां रद्द होने वाली है। 
75 गाड़ियां रद्द, 12 का मार्ग परिवर्तन, 5 गंतव्य के पहले समाप्त। दैनिक अखबारों को जब यह सूचना छापनी पड़ी तब वह एक ही विचार कर रहे थे यह सूचना विज्ञापन के रूप में छपने मिलती। कल 1 अगस्त को ही लोकसभा में रेल मंत्री दहाड़ रहे थे स्वयं को रिल मंत्री कहे जाने से अपना मानसिक संतुलन खो रहे थे इस समय देश का सबसे कमाओ जोन खट खट खटा खट ट्रेन रद्द कर रहा था। विकसित भारत, अमृत काल का भारत, सनातन संस्कृति के लिए समर्पित भारत के रेल अधिकारियों ने सावन का मजा खराब कर दिया। रक्षाबंधन की खुशियां छीन ली और रेल मंत्री दहाड़ रहे हैं। और सुनाई देता है भारतीय रेल ने आज तक चंदे भारत रद्द नहीं की......