24 HNBC News
24hnbc सब कुछ महानुभाव को मिलेगा, कार्यकर्ता केवल कुर्सी लगाएगा
Wednesday, 31 Jul 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 1 अगस्त 2024। 
3 अगस्त अर्थात शनिवार के दिन बिलासपुर के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन रायपुर आ रहे हैं। ये पार्टी कार्यालय में समीक्षा बैठक करेंगे। पार्टी के एक बहुत बड़े वर्ग को बहुत दिनों से उनके आने का इंतजार रहा विधानसभा चुनाव की जीत के बाद विधायक तो मंत्री बन गए। राज्य के मंत्री मंडल में, अभी दो पद खाली भी हैं पर असल इंतजार तो निगम मंडल सहित उन आयोगों का है जिन पर लगभग 90 नियुक्तियां की जा सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि मुख्य पदों पर 15 अगस्त के पहले नियुक्ति हो सकती है और बिलासपुर जिले के भाजपा नेताओं में प्रसन्नता की लहर भी दौड़ सकती है। 
एक हारे विधायक को आयोग का पद, एक पूर्व विधायक को बैंक की अध्यक्षता तथा अल्पसंख्यक कोटे से गृह निर्माण मंडल में नियुक्ति को लेकर पूरा भरोसा है। इस बीच पार्टी के लिए 30-40 साल से दरी उठाने और बिछाने वाले कार्यकर्ताओं में असंतोष पनप रहा है। बिलासपुर जिले से जिन नामों को हरी झंडी मिल रही है उससे यह भी आरोप लग रहे हैं कि अभी भी छत्तीसगढ़ में डॉक्टर साहब की चल रही है। ऐसे में वे नेता और कार्यकर्ता जो पार्टी की सेवा करते हैं स्वयं को ठगा हुआ पाते हैं वे कहते हैं। विधायक का टिकट पाये पहले बार में ही मंत्री बन गए हारने के बावजूद आयोग की कमान मिल गई इस बार फिर टिकट पा गये हार गए तो फिर क्या आयोग पा जाएंगे। क्या पार्टी में अन्य ईमानदार लोगों की कमी है यदि इतने ही योग्य थे तो बलौदाबाजार हादसे के बाद समाज का नेतृत्व करने आगे बढ़ते आज इसी समाज का एक नेता हिंदू धर्म छोड़कर अन्य धर्म में जाने का उद्घोष कर रहा है। ऐसे में ये नेता आगे बढ़कर अपनी स्थिति अपना विचार क्यों प्रकट नहीं करते। इसी तरह सहकारी बैंक की कमान भी एक पूर्व विधायक के हाथ जाएगी लोग कहते हैं कि ईमानदारी के मामले में पूर्व विधायक पांडे जी के समक्ष ही हैं। हम मकान नहीं घर बसते हैं कि इस स्लोगन वाला मंडल जिस नेता के हाथों बर्बाद हुआ क्या उसे फिर से कमान देना उचित होगा। प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं को इस बार सत्ता होने का आभास ही नहीं हो रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, के संकट कार्यकर्ताओं को अंदर तक झकझोर रहे हैं।