24 HNBC News
24hnbc झोलाछाप फिर से दुधारू जानवर बने
Tuesday, 30 Jul 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 31 जुलाई 2024। 
झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जिला कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग में जितनी तेजी से काम किया और क्लिनिक को ताला डाला उससे यह बात तय हो गई की जिले के सभी ब्लॉक यहां तक की नगरी निकायों में भी संचालित क्लीनिक की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास पूरी तरह से उपलब्ध है। और यह झोलाछाप डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में ही काम करते पैथी टू पैथी इलाज का विवाद आज का नहीं है थे। अविभाजित मध्य प्रदेश संभागीय कमिश्नर एस के उपाधेय ने सबसे पहले झोलाछाप डॉक्टर के अपर कार्यवाही का बीड़ा उठाया और विवाद हाई कोर्ट तक गया। 
इसी के बाद से झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक स्वास्थ्य विभाग की कमाई को सबसे ठिये पर बन गये। कुछ झोलाछाप डॉक्टरों की स्थानीय विधायक का समर्थन तक हासिल है। क्योंकि झोलाछाप के पास वोट बैंक है। एक बार क्लिनिक सील होने के बाद दोबारा खोलने के लिए क्लीनिक ने मलिक को एक शपथ पत्र देना पड़ता है कि वह पैथी टू पैथी इलाज करेगा 
शपथ पत्र के साथ आघोशित रूप से एक वजनदार लिफाफा देने की भी परंपरा है। कलेक्टर के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारी एवं चिकित्सकों के चेहरे पर इन दोनों रहस्य में मुस्कान है। झोलाछाप फिर से दुधारू जानवर बने वाले हैं।