24hnbc शहर में दर्जनों व्यावसायिक, अवैध निर्माण विनायक पर ही कृपा क्यों....
Wednesday, 31 Jul 2024 00:00 am
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 31 जुलाई 2024।
गोकने नाला स्थित विनायक प्लाजा का मामला अब रहस्यमय हो गया। एसडीएम का आदेश नामांतरण पर रोक, फिर तहसीलदार का आदेश अतिक्रमण हटाने को लेकर, साथ में ₹10000 का जुर्माना अतिक्रमण स्वयं हटाने की अंतिम तारीख 31 जुलाई अर्थात आज के बावजूद बिल्डर शांति के साथ क्यों बैठा है।
इस काम्प्लेक्स का बाजार मूल्य करोड़ों में है। बिलासपुर के रियल एस्टेट बाजार का इतिहास बताता है कि इस शहर में नया उद्योगपति, शिक्षा विद्द, समाजसेवी, कॉलोनाइजर सहजता से सफल नहीं हो सकता शायद यही कारण है कि शहर के दर्जनों अवैध व्यावसायिक निर्माण यहां तक की दो माल के अवैध पार्किंग सहित दर्जनों अनियमितता व्यवस्था को नहीं दिखाई देता पर गोकने नाले का अतिक्रमण आंख का बाल बन गया। जानकार बताते हैं कि विनायक प्लाजा के पीछे एक लिकर लावी पड़ी हुई है।