24 HNBC News
24hnbc सावन के ....... को, हरा-हरा दिखता है
Monday, 29 Jul 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 30 जुलाई 2024। 
लो प्रोफाइल राजनीतिक दलों से जुड़कर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक प्रयास करने वालों की कोई कमी नहीं है। 2018 से 2022 में बिलासपुर में एनसीपी घड़ी छाप उसे समय के प्रमुख शरद पवार और आप पार्टी के नेता ने अपने दिल्ली मुख्यमंत्री के चेहरे के भरोसे बिलासपुर में खूब होर्डिंग लगाए नवरात्रि, सावन, जन्माष्टमी, दिवाली, छठ पर्व कोई त्यौहार नहीं छोड़ा चुनाव आने तक एनसीपी के विश्वास और आप की उज्ज्वल गायब हो गई। कहां लड़े, किसी से लड़े जमानत बची या जप्त हुई खोजने के लिए आवेदन करना पड़ेगा। इसी बीच महाराष्ट्र की राजनीति में भाजपा के चलते ऐसा भूचाल आया कि शरद पवार की घड़ी अजीत पवार के पास चली गई, अभी भी है। शरद पवार के संकट के समय पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विश्वास ने प्रेस क्लब बिलासपुर में कसम खा-खा कर शरद पवार को अपना नेता बताया। 2024 आते-आते शरद उनके लिए रितु बन गया और अब वह अजीत पवार का बैनर लगा रहे हैं। पद भी पहले से छोटा हो गया एक ऐसी पार्टी जिसका पंजीयन ही विवादित है के यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष होना क्या संकेत देता है। विश्वास फिर से रेलवे क्षेत्र में बैनर पोस्टर लगा रहे हैं कोई प्रभावित हो या ना हो होडिंग और बैनर बनाने वाले पीआर कंपनी इस बार पिछले संकटों के कारण फूंक फूंक कर चल रहे हैं। 
यही हाल आप पार्टी का भी है लुढ़कता पत्थर नंबर नहीं कमाता छत्तीसगढ़ में आप पार्टी ने यही सिद्ध किया। नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन हो चुका है इसके नेता अब मोहल्ला क्लीनिक और उत्कृष्ट स्कूल की चर्चा नहीं करते। छत्तीसगढ़ की जमीन में धान की फसल आसान है पर राजनीतिक जमीन में कुछ पैदा करने के लिए बहुत ऊर्जा चाहिए। इस जमीन में अजीत जोगी जैसे नेता भी एक ही बार प्रभाव दिखा सके आज उनकी छत्तीसगढ़ जनता जे कहां है पता नहीं, ऐसे में झाड़ू और घड़ी केवल बैनर पोस्टर पर सावन की बधाई देते नजर आएंगे। सावन के ...... को सब कुछ हरा-हरा दिखाई देता है।