24hnbc एसडीएम ने उपसरपंच को दिया गया प्रभार
Tuesday, 23 Jul 2024 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बलौदाबाजार, 24 जुलाई 2024। समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि
सिमगा विकासखंड के ग्राम उड़ेला में निर्वाचित महिला सरपंच धनेश्वरी ध्रुव के लगातार लंबे समय से गायब रहने के कारण ग्राम पंचायत के उप सरपंच सहित सभी पंचों ने सर्वसम्मति से जिला कलेक्टर एवम एस डी एम सिमगा को ज्ञापन सौंपा की ग्राम उड़ेला में सरपंच के नदारद होने से शासकीय कार्य में बाधा मूलभूत सुविधाओं का ग्रामीण को कोई लाभ नहीं मिल रहा साथ ही स्कूली बच्चों का आय प्रमाण पत्र,निवास,जाती जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ग्राम के लोग भटक रहे है जिसकी असुविधाओं को देखते हुए और ग्राम के किसी कार्य में बाधा न पहुंचे करके कलेक्टर के आदेश पर सिमगा एस डीएम अंसूल वर्मा ने ग्राम पंचायत उड़ेला के उप सरपंच लता निर्मलकर को सरपंच का कार्यभार सौंपा ताकि जनहित का कार्य हो सके
उक्त अवसर पर ग्राम के सभी पंचगण , मनहरण कुर्रे,ओमप्रकाश,धनेश वर्मा,हीरमत साहू,पार्वती, सावित्री,उषा सवा,रोजगार सहायक,नैना साहू,सचिव पूनम श्रीवास्ताव उपस्थित थे।