24hnbc मीडिया का सामना नहीं करना चाहता रेल प्रशासन
Tuesday, 23 Jul 2024 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 24 जुलाई 2024।
पृथक से रेलवे बजट व्यवस्था समाप्त होने के बाद अब एसईसीआर जोन बिलासपुर में बजट पर जोन को क्या मिला बताने के स्थान पर रेल मंत्री को ऑनलाइन पत्रकारों के सामने दिखाना प्रारंभ कर दिया। पत्रकार जोन को मिलने वाली बजट, यात्री सुविधा, ट्रेनों के निरस्त होने की परेशानियां, परिचालन की समस्याओं आदि पर प्रश्न नहीं पूछ सकता। रेलवे अधिकारी और पत्रकार जब एक साथ विवरण को सुनेंगे तब प्रश्नों का उत्तर तत्काल नहीं दिया जा सकता। जिस तरह देश का नेतृत्व पत्रकारों के प्रश्नों से बचत नजर आ रहा है। उसी का अनुसरण मंत्रियों और उनके बाद जोन प्रमुख ने भी किया। देश का सबसे कमाऊ पुत रेलवे जोन पत्रकारों के प्रश्नों से भगत नजर आता है।