24 HNBC News
24hnbc सकरी में विधायक मद से स्वीकृत महामाया भवन का किया भूमि पूजन
Friday, 19 Jul 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बलौदाबाजार, 20 जुलाई 2024। समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि 
शिक्षा हब के रूप में जाने जाने वाले ग्राम पंचायत सकरी में क्षेत्रीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के खेल युवा कल्याण एवं राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा द्वारा दिए गए स्वीकृति के पश्चात ग्राम पंचायत सकरी के जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर कार्य प्रारंभ कराया गया ग्राम पंचायत सकरी के पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा द्वारा बताया गया है कि बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक छत्तीसगढ़ शासन के खेल युवा कल्याण एवं राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा द्वारा गोद ग्राम में लेते हुए ग्राम पंचायत सकरी का चहुमुखीविकास के लिए संकल्पित अपने मद से विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई है इसके पहले भी विधायक द्वारा सीसी रोड रंगमंच भवन महिला सदन प्रार्थना सभा विभिन्न निर्माण कार्य कराया जा रहा है विधायक द्वारा ग्रामीणों की मांग के आधार पर महामाया रंगमंच भवन निर्माण की स्वीकृति दिया गया है जिसको ग्राम पंचायत सकरी के जनप्रतिनिधि एवं ग्राम वासियों द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया भूमि पूजन कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर बिहारी साहू उप सरपंच ओंकार प्रसाद साहू पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा पूर्व सरपंच ईश्वर साहू वरिष्ठ नागरिक गीता राम साहू सोनसाय वर्मा धनेश्वर वर्मा राम चरण साहू केशव साहू रामगोपाल साहू झगगर यादव छोटू वर्मा गिरवर वर्मा परदेसी फेकर सीतू फेकर सहित ग्रामीणों ने मंत्री जी को धन्यवाद एवं बधाई प्रेषित किया है