24hnbc बाल संसद का चूनाव सम्पन्न, दो नायको पर अब जिम्मेदारी
Saturday, 20 Jul 2024 00:00 am
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 20 जुलाई 2024।
ज्ञात हो आज 20.7.24.को शास पूर्व मा शाला पौंसरी विकासखण्ड बिल्हा मे बाल सँसद हेतु नामांकन सुबह 08.बजे से प्रारंभ हुआ प्रथम पाली मे कक्षा नायक हेतू 15 नामांकन फार्म प्राप्त हुआ चुनाव अधिकारी ने मतदान कि प्रकिया प्रारंभ करते कक्षा 6वी से8वी तक मतदान कराये दूसरी पाली मे शालानायक का चूनाव कराया गया जिसके लिए कुल 10फार्म प्राप्त हुआ मतदान मे अनिमेष को सबसे ज्यादा मत प्राप्त हुआ उन्होंने शाला नायक के लिए विजयी प्राप्त किया तथा अमित रितिमा को उपशाला नायक बनाया गया।
चुनाव पूरे प्रजातांत्रिक प्रकिया ,से हुई चुनाव अधिकारी के कर्तव्यों का निर्वाह लक्ष्मीचंद श्याम रागिनी वाल्टर पद्मा पांडेय ममता कूजूर,कांतिवर्मा थे।
रिटर्निंग अधिकारी प्रधानपाठक डा चन्द्रशेखर ने रिजल्ट कि घोषणा किया।