24hnbc पूजा ने ली पहले बली, यूपीएससी चेयरमैन का इस्तीफा
Friday, 19 Jul 2024 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 20 जुलाई 2024।
बड़ौदा विश्वविद्यालय गुजरात में महज 40 साल की उमर में कुलपति बनने वाले मनोज सोनी की नियुक्तियां जितना विवादित रही वैसा ही विवादित उनका इस्तीफा रहा। यूपीएससी चेयरमैन पद पर उनका कार्यकाल 2029 तक के लिए था। पर वे छोला उठा कर चल दिए। राहुल गांधी ने 2018 में ही यूपीएससी के लिए यूनियन प्रचारक पब्लिक सर्विस कमिशन पर ट्वीट किया था। देश के संवैधानिक ढांचे में यूपीएससी के लिए आर्टिकल 315 से लेकर 324 तक विस्तृत वर्णन है। इस तरह इसे विशेष कवच हासिल है। कुछ लोग इसे स्टील फ्रेम ऑफ इंडिया भी कहते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों जिस तरह ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी के फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर चैयनित संभावित फ्रॉड आ रहे हैं उनमें यह स्टील फ्रेम भर भरा कर गिर गया। पहले नीट की लीड और अब यूपीएससी का मलवा मोदी सरकार की बची-कुची छवि को समाप्त कर देगा।