24 HNBC News
24hnbc भाजपा के ड्रीम प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री आवास में लबालब कमीशन खोरी
Thursday, 18 Jul 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 19 अप्रैल 2024। 
भूपेश सरकार को भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने पानी पी पीकर प्रधानमंत्री आवास में भ्रष्टाचार के लिए कोसा यहां तक की सरकार भी बदल गई। अब भाजपा का शासन है और नगर पालिका निगम बिलासपुर विकास भवन में दलालों का गिरोह नेहरू नगर चौक से लेकर जांजगीर और बिलासा बाई केवटीन हवाई अड्डा तक फैला है। 
लाभार्थी को स्वीकृत राशि का आधा मिल जाए बहुत है। दलाली के इस खेल में निर्वाचित जनप्रतिनिधि से लेकर विभाग की महिला कर्मचारी उसके पति और यार दोस्त तक शामिल है। पैसा ऑनलाइन भी लिया जा रहा है। यहां यह याद रखा जाना चाहिए कि निगम का आवास घोटाला डबरीपारा पार्षद के आत्महत्या प्रकरण का मुख्य कारण था। हमेशा जांच की बात कही जाती है पर परिणाम कुछ नहीं निकलता। स्थानीय निकाय मंत्री जो छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री भी हैं ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री के साथ प्रयास किया और छत्तीसगढ़ को 16 लाख प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य मिला। कल्पना करें 16 लाख सहायता राशि 2 लाख प्लस में जब दलाल अपने कमिश्नर का 50% लेंगे तो, पूरे छत्तीसगढ़ में यह घोटाला कितने हजार करोड़ का होगा....? और निगम आयुक्त जिले के कलेक्टर को जांच के लिए बाइक में बैठकर कितना घूमना पड़ेगा।