24 HNBC News
महकोनी स्थित अमर गुफा का भी किया निरीक्षण न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष बाजपेयी पहुंचे बलौदाबाजार
Thursday, 18 Jul 2024 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com 
बलौदाबाजार, 18 जुलाई 2024। समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि 
 जिले के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखाम तोड़े जाने की जांच औपचारिक तौर पर आज से शुरू हो गई। घटना की जांच करने न्यायिक आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश सी बी बाजपेयी बलौदाबाजार पहुंचे।उन्होंने सबसे पहले कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से घटना के संबध में विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर पहुंचे वह अपर कलेक्टर कार्यालय में दस्तावेज देखकर अपर कलेक्टर को तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। बाजपेयी ने कहा कि अभी तो हम यहां व्यवस्था देखने आए हैं. बलौदाबाजार में ही जांच आयोग बैठेगी। सभी पक्षों से शपथ पत्र में जानकारी लेंगे. इसके बाद प्रति परीक्षण और बयान की कार्यवाही आगे होगी इसके साथ न्यायालय परिसर का भी चिन्हाकन आज किया जाएगा। इसके बाद बाजपेयी इसके बाद ग्राम वह महकोनी स्थित अमर गुफा में स्थित घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही बलौदाबाजार पीठ की सुनवाई होगी इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में कक्ष आबंटित कर दिया गया है।
जिसमें कक्ष क्रमांक 1 माननीय न्यायमूर्ति सी.बी. बाजपेयी, सेवानृित्त न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय,बिलासपुर,
2 न्यायालयीन उपयोग हेतु एवं 3 न्यायिक जांच आयोग के स्टॉफ हेतु आबंटित किया गया है।