24 HNBC News
24hnbc शिवसेना उद्धव ठाकरे का बलौदाबाजार जिला स्तरीय बैठक सर्किट हाउस में हुआ संपन्न
Tuesday, 16 Jul 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बलौदाबाजार, 17 जुलाई 2024। समाचार संकलन जिला पतिनिधि
 आज बलौदाबाजार जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में शिवसेना उद्धव ठाकरे का बैठक जिला अध्यक्ष मनहरण साहू के नेतृत्व में रखा गया जिसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव एवं बलौदाबाजार जिला के प्रभारी एचएन सिंह पालीवार उपस्थित हुए जिसमें पालीवार के द्वारा पार्टी विस्तार का दिशा निर्देश देते हुए सभी विधानसभा, ब्लॉक तथा सभी ग्रामीण अंचल में जल्द से जल्द कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी नियुक्त कर पार्टी विस्तार कर आमजन के हित का कार्य करने का निर्देश देते हुए विजय शंकर तिवारी जी को जिला मीडिया प्रभारी एवं मनोज यादव को जिला सचिव पद का घोषणा किया गया एवं जल्द ही प्रदेश स्तर का बैठक में इनका नियुक्ति दिया जाएगा वहीं उपस्थित जिला के अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए जिले के विभिन्न समस्याओं को लेकर बलौदा बाजार जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा इसकी जिला से विधानसभा ब्लाक एवं ग्राम स्तर के पदाधिकारी को आदेशित किया गया एवं जिसमें विजय शंकर तिवारी जिला मीडिया प्रभारी एवं मनोज यादव जिला सचिव पद की घोषणा के बाद अत्यंत ही उत्साहित होकर पार्टी में तन मन धन से कार्य करने संकल्पित हुए जिस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव एच एन सिंह पालीवार जिला अध्यक्ष मनहरण साहू, जिला महासचिवबद्री प्रसाद वर्मा, महिला सेना जिला अध्यक्ष गंगोत्री साहू, सुशीला ध्रुव, लता सोनी, रामहिन ध्रुव, कोमल साहू इंदल सिंह, मनोज यादव, लोकेश साहू,ईश्वर प्रसाद वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।