24hnbc सिमगा स्थित शासकीय आवास आबंटन मे अनियमितता से पात्र अधिकारी कर्मचारी दर-दर भटकने मजबूर ..... मनहरण
Tuesday, 16 Jul 2024 00:00 am
24 HNBC News
24hnbc.com
बलौदाबाजार, 16 जुलाई 2024। समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि
शिवसेना उद्धव ठाकरे संगठन के बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष मनहरण साहू ने जनदर्शन मे जिलाधीश को सिमगा स्थित शासकीय आवास के आबंटन मे की गयी घोर अनियमितता की जाँच क़र दोषी अधिकारी के ऊपर उचित कार्यवाही करने एवं पात्र शासकीय सेवकों को आवास मुहैया कराने हेतु आवेदन दिया। उक्त सन्दर्भ मे जानकारी देते हुए श्री साहू ने बताया की सिमगा स्थित शासकीय आवास के आबंटन मे भारी अनियमितता व लापरवाही बरती गयी है। स्थानीय छूटभइये नेताओं एवं रसूखदारों के दबाव तथा उच्च अधिकारी के कमीशनखोरी के चलते अपात्र संविदा व अनियमित कर्मचारी अधिकारीयों कों शासकीय आवास एलाट किया गया है,1बीएचके की पात्रता वाले कों 2 बीएचके आवास दिया गया है साथ ही जिनका लोकल सिमगा मे खुद का घर है वें भी शासकीय आवास मे कब्ज़ा जमाये बैठे है जिसके कारण सिमगा शहर मे कार्यरत पात्र अधिकारी कर्मचारिगण आवास सुविधा से वंचित होकर दर दर भटकने कों मजबूर है। जिस पर त्वरित जाँच करने व तत्काल कब्ज़ाधारी अपात्र कर्मचारियों से आवास खाली कराक़र पात्रता रखने वाले शासकीय सेवकों कों आवास उपलब्ध काराने हेतु निवेदन किया है साथ ही उक्त आवास आबंटन मे अनियमितता बरतने वाले जिम्मेदारों पर उचित अनुशासनात्मक कार्रवाही करने हेतु अपील किया है।आवेदन सौपतें समय मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष, महिला सेना जिला अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, सिमगा ब्लॉक उपाध्यक्ष व अन्य लोग उपस्थित रहे।