24hnbc श्री रायपुर सीमेंट संयंत्र में श्रमिक की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस…
Thursday, 11 Jul 2024 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बलौदाबाजार, 12 जुलाई 2024। समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि
श्री रायपुर सीमेंट, खपराडीह में वेल्डिंग का काम करने वाले श्रमिक की मौत हो गई, हादसे की वजह नहीं बताए जाने की वजह से संयंत्र प्रबंधन संदेह के दायरे में है।बहरहाल, घटना की सूचना मिलने के बाद सुहेला पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। बताया गया कि मृतक राजू यादव पिता बहादुर यादव (26 वर्ष) बिहार का रहने वाला था, जो सीमेंट कारखाने में वेल्डिंग का काम करता था। मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान पाए गए, लेकिन कैसे यह घटना घटित हुई इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन पूरे मामले में संयंत्र प्रबंधन की चुप्पी संदेह बयां रही है।
सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार माइंस खदान से लाइन स्टोन के रास्ते कन्वेयर बेल्ट जिसमें खदान से पत्थर जाता है इस बीच स्टैकर रिफ्लेक्टर में काम कर रहे युवा मजदूर राजू यादव का शुक्रवार को दोपहर लगभग दो-तीन बजे के आसपास उसकी मृत्यु हो गई। बता दें कि यह पहला वाकया नहीं है, जब संयंत्र प्रबंधन गंभीर घटनाओं को लेकर खामोशी ओढ़ ली हो। इसके पहले भी संयंत्र में घटनाएं हुई है, जिन पर अधिकारियों की ओर से कोई जवाब नहीं मिला, ताजा प्रकरण में क्या हकीकत है, यह पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा।
श्री सीमेंट संयंत्र में मौत की पुष्टि हुई है, मौके का जांच करके आगे की जानकारी देंगें । ऐश्वर्या चंद्राकर
अनुविभागिय अधिकारी पुलिस भाटापारा।