24hnbc घटती घटना ने खोल दी भाजपा की पोल
Wednesday, 10 Jul 2024 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 11 जुलाई 2024।
लोकसभा से लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और समस्त जिला मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने 75 से 77 इमरजेंसी को लेकर कांग्रेस पर खूब निशाने साधे, पर असलियत तो अंबिकापुर की एक प्रकाशित होने वाले दैनिक अखबार घटती घटना ने बता दी की छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार में निरपक्ष खबरें छापना किस तरह महंगा पड़ता है।
इस अखबार ने अपने मुख्य पृष्ठ पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से पूछा है कि उन्हें उनके मंत्रियों को किस तरह की खबरें पसंद है। अखबार का कहना है कि भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की कार्य प्रणाली पर खबर छपने से उनका विज्ञापन मौखिक आदेश पर बंद कर दिया गया। अब सब जान ले, की भाजपा दोहरा चरित्र, दोहरा मापदंड, उजागर चेहरा, छिपा चेहरा सब कुछ करने वाली पार्टी है। और खबरों का तंज उसे बर्दाश्त नहीं होता...।