24 HNBC News
24hnbc 2 करोड़ का घपला तालापारा में गुमनाम फर्म आरोपी
Tuesday, 09 Jul 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 10 जुलाई 2024। 
राजनांदगांव जिले के मछली विभाग में 2 करोड़ 16 लाख रुपए की हेरा फेरी का सीधा संबंध बिलासपुर के तालापारा क्षेत्र से है। सहायक संचालक गीतांजलि गजभिये के साथ जो दो अन्य आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाना में 4 जून 2024 को जो एफआईआर हुई उसमें दूसरे नंबर पर जिस सप्लायर फर्म का जो नाम आया है। वह तालापारा में संचालित बताई जाती है। 
सरकारी योजनाओं में टेंडर लेने वाली फर्म के पते आमतौर पर इसी तरह लिखे होते हैं, और फर्म के दफ्तर ढूंढे नहीं मिलता। 21 - 22 के वित्तीय वर्ष में हुआ यह घोटाला केज और मछली पालन के काम में हुआ है। हितग्राहियों का नाम पता नहीं मालूम, सब्सिडी की राशि फर्जी दस्तावेज के जरिए सप्लायर के खाते में दोबारा ट्रांसफर की गई। बिलासपुर की यह फर्म के भागीदार एक राजनीतिक दल से नजदीकी भी रखते हैं बताएं जाते हैं।