24 HNBC News
लापरवाही का मामला रिंगनी एपीएल अपोलो कंपनी के आगोस में एक और जान समाई
Monday, 08 Jul 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
सिमगा/बलौदाबाजार, 9 जुलाई 2024। समाचार संकलन जिला पतिनिधि
 जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत रिंगनी जहां पर एपीएल अपोलो कंपनी स्थपित है, जहा ग्राम केसदा निवासी करण साहू जो हर दिन की भाती इस दिन भी अपने दैनिक कार्य में अपोलो कंपनी में लगे थे, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्रेन में लोहे की एंगल उठाते समय वजनी लोहे की एंगल नीचे कार्यरत युवक करन साहू के ऊपर गिर जाने से मौके पर ही मौत होने की जानकारी दी गई ,यह लगभग 4 से 5 बजे की है‌। जिसको एपीएल अपोलो कंपनी के प्रबन्धक के द्वारा बिना किसी परिजन को सूचना दिए और नही सबंधित थाना को सूचना दिए अपने एंबुलेंस से रायपुर रेफर कर दिया गया, और किसी को सूचना देना भी सही नहीं समझा।
 जानकारी मिलते ही शिव सेना से जिला अध्यक्ष ने परिजन की गोहर पर कल सुबह कंपनी प्रबंधक की घोर लापरवाही के विरुद्ध एवं परिजन को उचित मुवाजा हेतु धरना प्रदर्शन किया जाने की बाते की है।