24 HNBC News
गेवरा स्टेशन से यात्री ट्रेनों का परिचालन न करने एवं यात्री ट्रेनों की लेटलतीफ़ी का किया विरोध चाय पिलाकर युंकाईओ ने रेलवे प्रशासन को जताई विरोध
Wednesday, 03 Jul 2024 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर/कोरबा, 3 जुलाई 2024।
युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में गेवरा स्टेशन से बंद यात्री गाड़ियो के परिचालन की माँग एव कोरबा आने वाले ट्रेनों की लेटलतीफ़ी से परेशान होकर अनोखा प्रदर्शन करते हुए रेलवे के अधिकारियो को चाय पिलाकर कुभकर्णीय नींद से जगाने का प्रयास किया साथ ही साथ डीआरएम का पुतला जला कर विरोध भी दर्ज करवाया एवं चेतावनी देते हुए कहा की 7 दिवस के भीतर माँगे ना मानने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दिया।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस महासचिव दास ने कहा की -- कोविड काल के समय से रेलवे प्रबंधन द्वारा गेवरा स्टेशन से जो ट्रेनें बंद की गई है आज तक पुनः शुरू ही नहीं किया गया केवल मालगाड़ी लोडिंग के चक्कर में यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है नदी उस पार का एक ही स्टेशन है परंतु क्यों प्रबंधन है की अपनी मनमानी करने पर तुला हुआ है एक मेमू लोकल वो भी बिना टाईम के चला कर कुंभकर्णीय नींद में सो गये ही साथ ही साथ ट्रेनों की लेटलतीफ़ी का क्या ही कहना पहले 7 ट्रेनें चलती थी परंतु अब क्या ही कहना हमारा केवल यह माँग है की रेलवे प्रशांसन गेवरा स्टेशन से बंद सभी यात्री ट्रेनों को शुरू करे एव यात्री ट्रेनों को सही समय पर चलाये आज तो केवल चाय पिलाकर प्रबंधन को कुंभकर्णीय नींद से जगाया गया है और DRM का पुतला फूका गया है माँग न मानने पर हमारे द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रबंधन की होगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस महासचिव नरेंद्र यादव, दीपक दास महंत, प्रहलाद साहू, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपेश यादव, एनएसयूआई महामंत्री जुनैद मेमन, आरटीआई कांग्रेस अध्यक्ष बबलू मरवा, विधानसभा अध्यक्ष आकाश पटेल, सचिव धनंजय राठौर, अनेक युवा कांग्रेस,एनएसयूआई,आरटीआई कांग्रेस के साथी उपस्थित थे।