24 HNBC News
24hnbc.com अंग्रेजी स्कूल की तूच्चापन तो देखिए, फीस न मिलने पर ऑनलाइन परीक्षा की आईडी कर दी ब्लॉक।
Monday, 24 Jun 2024 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 24 जून 2024 
फैसिलिटी वाला कहा और माना जाता है प्रबंधन ऐसी ही डींग हांक कर छात्रों और पालकों पर रुआब भी झाड़ता है। स्वयं को बड़ा स्कूल खाने वाले फीस के लिए इतनी तूच्ची हरकत करते हैं। बहतरई स्थित ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में अध्यनरत एक छात्र के पालक ने उन्हें स्कूल प्रबंधन द्वारा भेजे गए व्हाट्सएप पर हमारे साथ शेयर किया, साथ ही बताया कि उनके यहां का छात्र है। आज उनका एक ऑनलाइन परीक्षा था सुबह-सुबह व्हाट्सएप पर परीक्षा आईडी ब्लॉक होने का संदेश आया जिसमें स्पष्ट था कि फीस नहीं पटी होने के कारण ऑनलाइन परीक्षा में बैठने से वंचित किया जा रहा है। 
पालक आर्थिक रूप से सक्षम है तो उन्होंने तत्काल भुगतान कर दिया पर यह प्रश्न उठा की फीस न पेड होने के कारण क्या इस तरह नियमित छात्र को ऑनलाइन परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। यह वे ही स्कूल है जो कोविड के समय फीस न मिलने पर फीस माफ हो जाने पर दौड़े दौड़े छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट गए थे। जब इन्होंने अपनी नो लॉस नो प्रॉफिट की बैलेंस शीट प्रस्तुत की तब पता चला कि कथित क्रीमी लेयर वाले स्कूल अपने शिक्षकों के वेतन पर सबसे कम भुगतान करते हैं। पर जब फीस कलेक्शन की बात आती है तो साल भर में एक पालक से लाखों रुपए वसूलने वाले स्कूल की मानसिक हैसियत कितनी होती है। ईद के बकरे पर चलने वाली छुरी सबको बुरी लगती है पर इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों और उनके पालकों का फीस न फटने पर प्रबंधन द्वारा जो छुरी चलाई जाती है उसकी आलोचना कोई नहीं करता।
स्क्रीनशॉट के साथ आए नंबर पर हमने संपर्क किया और फोन उठाने वाले व्यक्ति को फोन करने का कारण बताया स्कूल प्रबंधन का पक्ष जानना चाहा प्रतिउत्तर में उन्होंने कहा 5 मिनट के बाद हम आपको कॉल बेक करेंगे। हमने स्पष्ट कहा कॉल बेक नहीं आने पर समाचार बगैर स्कूल प्रबंधन का पक्ष लिखे प्रकाशित होगा।