24 HNBC News
पुश्तैनी जमीन है, राजस्व रिकॉर्ड में सालों से है दर्ज मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बुनियाद ...... भाजपा महामंत्री
Sunday, 23 Jun 2024 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बलौदाबाजार, 23 जून 2024। 
जिले में राजस्व के मामले बढ़ते जा रहे हैं इसी तारतम्य में दिनांक 09/06/24 को रिश्दा निवासी दानेश्वर वर्मा ने एक लिखित शिकायत दिया जिसमें पटवारी व भाजपा महामंत्री के ऊपर जमीन बेचने का फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई जिस पर नकल देने पटवारी तथा फर्जी तरीके से अपने नाम पर चढ़ाकर बिक्री करने वाले भाजपा महामंत्री के ऊपर सवाल खड़े हुए थे जिसका खंडन करते हुए आज भाजपा महामंत्री ने कहा कि यह खसरा नंबर 2108 रकबा 0.1170 हमारे मां के नाम की पुस्तैनी जमीन है और मां के मृत्युपरांत वारिसाना हक के आधार पर हम दो भाइयों के नाम पर आया और 1994 में मां के देहांत के बाद लगभग 1996 से हमारे नाम पर रिकॉर्ड में राजस्व के दर्ज हैं जिसका प्रमाण हमारे पास मौजूद है और केवाईसी से लेकर हर तरह का कामकाज हम इसी खसरे के आधार पर करते हैं और किसी भी तरह का कोई त्रुटि गलती या फिर फर्जी वाला जैसे बात नहीं है हमारी जमीन हमारे हक में हमारे नाम से हमेशा से रही है।1996, 2003, 2007, 2008, 2017, 2018, 2019, 2020, 2023, 2024 में भी इसका राजस्व में रिकॉर्ड उल्लेख है इस तरह से हमने कोई फर्जीवाड़ा नहीं किया है और अगर जांच की बात है तो हम यह स्पष्ट कह देना चाहते हैं की निष्पक्षता से जांच हो और अतिशीघ्र जांच हो और जिसने भी फर्जीवाड़ा जैसे शब्द हमारे नाम से किया है वह बात वास्तविक में सही है कि नहीं निकल कर सामने आए। अब देखने वाली बात यहां होगी कि भाजपा महामंत्री बयान आने के बाद आगे पटवारी, तहसीलदार,जिलाधीश तथा राजस्व मंत्री का क्या कहना है क्योंकि अभी वास्तविक में सत्यता क्या है समझ से परे हैं...
आखिर खेत में कब्जा किसका ?
1 खसरा नंबर 1 रकबा दोनों पर बराबर मालिकाना हक,,
 भाजपा महामंत्री तथा वर्मा जी के द्वारा केवाईसी भी होना कब्जा भी होना तथा दोनों के पास कागज का प्रमाण अपने-अपने ढंग से बताया वह दिखाया जा रहा है,,,
पूरा मामला जांच का विषय है, आखिर कब तक राजस्व विभाग के द्वारा यह जांच पड़ताल करके उच्च अधिकारी को रिपोर्ट दी जाएगी यह देखना होगा। खबर अभी बाकी है वह अगले अंत में संबंधित लोगों को बयान लेकर के खबर पूनः प्रकाशित करेंगे क्रमशः.....
( समाचार संकलन राघवेंद्र सिंह)