24 HNBC News
24hnbc यही तो है दरबारी मीडिया
Sunday, 23 Jun 2024 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 23 जून 2024। 
कल एक नाले के किनारे इस अखबार को पड़ा हुआ देखा, जिस तरह मोची की नजर जूते पर होती है इस तरह पत्रकार की नजर खबर पर रहती है। देश के सबसे तेज बढ़ाते अखबार का यह अखबार हमेशा आम जनता से छल करता है। 2023 में भाई साहब को पता था 2024 में न महंगाई कम होगी न होम लोन सस्ते होंगे ना ऑटो लोन चुनाव जरूर होगा और चुनाव के पहले जनता को झूठ परोसने इनका दायित्व है क्योंकि इन्होंने सरकार से करोड़ के विज्ञापन लिए हैं। यह वे ही अखबार हैं जो धनतेरस के दिन बाजार में बूम बताते हैं। दीपावली के दिन मुथूट फाइनेंस के गोल्ड लोन के डिफॉल्टरों की सूची छपते हैं। इस अखबार की खबर में देखें सात कारण गिना रहा है कि महंगाई नहीं बढ़ेगी। टमाटर सस्ता रहेगा, आलू प्याज सस्ता रहेगा, दाल गेहूं तो छोड़िए चावल सस्ता नहीं है। आज ही की अखबार है जी मार्ट में नकली घी पकड़ा गया। गैस सिलेंडर, पेट्रोल डीजल सबके सस्ते होने के दावे किए गए थे पर नहीं हुआ है। 
इस खबर के साथ दो अन्य खबरों की चर्चा जरूरी है छत्तीसगढ़ में जिला राजनांदगांव के एक एसडीएम ने अपने पूर्व एसडीएम द्वारा जप्त किए गए 600 रेत हाईवा चुपचाप बेच डालें। अभी एक हाईवा रेत 15000 रुपए की चल रही है। अंदाज लगा लो एक करोड़ का कारोबार हो गया। तहसीलदार, एसडीम, कलेक्टर, कमिश्नर, सचिन से लेकर परीक्षा आयोजन करने वाले अध्यक्ष तक सब जान रहे हैं करना क्या है। किसी भी रास्ते से माल बनाना है, क्योंकि लालसा फिर लालच फिर हवास बाद में पवित्र होने के दो रास्ते हमेशा खुले हैं। योग करके मन को पवित्र कर लो इस पर भी काम ना बने तो विश्व की हर दाग धोने में सक्षम मशीन ब्रांड बीजेपी में शामिल हो जाओ।