24 HNBC News
जांच टीम को देखकर डर से भागे नशाखोर प्राचार्य शिक्षा के मंदिर में प्राचार्य मस्त टून, लुढ़का हुआ दिखे
Monday, 17 Jun 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बलौदाबाजार/भाटापारा, 18 जून 2024।
( समाचार संकलन राघवेंद्र सिंह )
बलौदाबाजार भाटापारा जिले में कितने ही कांड देखने को पढ़ने को सुनने को मिलते रहता है और यह हवा का रुख कभी भी किधर भी मुड़ जाती है इस तरह से बलौदाबाजार भाटापारा जिले में कई तरह की खबरें देखकर सुनकर इधर-उधर मुड़ जाती है। बलौदाबाजार भाटापारा जिले में रेती कांड, सेक्स कांड,गैसकांड,शराब कांड और अग्निकांड जिस प्रकार से चल रहा है और अब पुनः शिक्षा विभाग में प्राचार्य के द्वारा नशा कांड उभर कर सामने आया है मौके पर संवाददाता के जाकर देखने पर जानकारी मिला की प्राचार्य परमेश्वर सेन विगत 4-5 वर्षों से ग्राम गिंदोला के हाई स्कूल में पदस्थ है और वह प्रभार में प्राचार्य के रूप में नियुक्त है मगर वह आदतन शराब पीकर आते हैं ऐसा ग्रामीणों का कहना है स्टाफ व शिक्षक के द्वारा भी जानकारी मिली कि परमेश्वर सेन शिक्षक लगातार शराब पीते हैं और वहां शराब के आदि भी रहते हैं और आज भी शराब पीकर स्कूल के ड्यूटी के दौरान रहे और स्कूल परिसर में ही गेट के सामने नशे में धूत होकर मस्त अंगड़ाइयां लेते हुए दिख रहे हैं इनकी सरपंच,ग्रामीण व संवाददाता के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी तथा कलेक्टर को दी गई जिस पर तत्काल से ज्ञान में लेते हुए शिक्षा विभाग ने टीम गठित कर खंड शिक्षा अधिकारी को जांच में गिंदोंला हाई स्कूल भेजी गई जहां पर जांच टीम के आते देख गिंदोंला के हाई स्कूल प्राचार्य परमेश्वर सेन मोबाइल छोड़कर भाग जाना हुआ और लोगों का उसको खोजने भी जारी रहा।तत्परता दिखाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मौके की जायजा लेते हुए निरीक्षण और बाकी अन्य कागजी कार्यवाही पूरा करने की बात कहे और बाकी जो विधिवत कार्यवाही है वह जारी रहेगी की बात कही।
 
पूरे घटना क्रम में संकुल समन्वयक का किस प्रकार रोल
 
गिंदोला हाई स्कूल में पहुंचने पर पता चला कुछ शिक्षक व स्टाफ से की परमेश्वर सेन प्रचार्य आदतन शराबी तो है मगर जब जांच की पारी आती है और एक दो बार मौखिक शिकायत किया गया और कुछ लिखित में भी तब संकुल समन्वय के द्वारा ही उसे दिशा निर्देश प्राप्त हो जाता है कि क्या करना है मानो ऐसा प्रतीत होता है कि संकुल समन्वय का भाईचारा प्राचार्य से मिला-जुला है अभी यह अखबार स्पष्ट तो नहीं करता की क्या सही है क्या गलत, मगर जायजा लेने पर कुछ इसी तरह से मालूम पड़ता है क्योंकि स्कूलों में संकुल समन्वय का अहम रोल होता है क्योंकि वह रीड की हड्डी के समान ही शिक्षा विभाग में कार्य करते हैं और हर प्राथमिक, मिडिल तथा हाई स्कूल का रिपोर्ट तैयार कर अपने विकास खंड में प्रस्तुत करते हैं और कई ऐसे जानकारी भी रहते हैं जिसे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक भी पहुंचते हैं तो क्या जब आदतन इस प्रकार से शिक्षक बार-बार नशे में रहता था और कई बार शिकवा शिकायत हो चुका, गांव वालों ने यहां तक कहा कि अगर इस शिक्षक को निलंबित किया गया तो वह बहाल होने में देरी नहीं लगेगा मगर बर्खास्त किया जाएगा तभी यह मामला का निराकरण होगा और नहीं तो यह बाद में भी पुनरावृत्ति होने की आशंका बनी रहेगी।
 
संकुल समन्वयक पर क्या हो सकता है प्रारूप तैयार
 
पूरे घटनाक्रम क्या जांच पड़ताल हुई शिक्षक नशे में था और डर के मारे जांच की वजह से भाग गया और बाद में जांच की प्रक्रिया कहां तक हुई या तो शिक्षा विभाग से ही मालूम पड़ेगा मगर यहां सिद्ध हुआ कि शिक्षक नशे में था और आदतन शराबी है शिक्षा के मंदिर में इस तरह से शिक्षक का नशे में रहना और वहां की निगरानी और सुपरविजन का कार्यभार संभालते हुए संकुल समन्वय का क्या प्रतिक्रिया है और शिक्षा विभाग संकुल समाज पर क्या कर सकती है क्या सीनियर जूनियर का भी बात रहेगा, यह तो देखने वाली बात यह होगी कि संकुल समन्वयक का क्या प्रारूप तैयार होगा। उपरोक्त जांच की कार्यवाही में मुख्य रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र टंडन, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कैलाश साहू, संकुल समन्वयक भूपेन्द्र साहू, सरपंच घनाराम पटेल स्टाफ के शिक्षक, लीपिक, बाबू और चपरासी के साथ ग्रामीण लोग भी उपस्थित रहे। वैसे स्कूल में स्टाफ और ग्रामीणों के द्वारा और भी कुछ जानकारी मिली है जो अगले अंक में संबंधित शिक्षक संकुल समन्वयक,प्राचार्य, खंड शिक्षा अधिकारी और अन्य उच्च अधिकारीयों से बयान ले करके खबर पुनः प्रकाशित की जाएगी...
 
शिक्षा के मंदिर में नशे में धुत शिक्षक जिसे तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए 
 
    घनाराम पटेल
 
सरपंच ग्राम पंचायत गिंदोंला 
 
नशे में धुत्त शिक्षक था जानकारी मिली मिली है विधिवत् कार्यवाही की जाएगी 
 
                राजेंद्र टंडन 
 
विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार