24 HNBC News
24hnbc शांति समिति की भूमिका को गंभीरता से ले प्रशासन ..... पाटले
Saturday, 15 Jun 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 16 जून 2024। 
कांग्रेस के युवा नेता टाकेश्वर पाटले ने छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था और शांति समिति की भूमिका पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि शांति समिति की बैठक केवल रस्म अदायगी ना रहे, त्योहार के अलावा भी समिति की बैठक रखी जाए और उसमें हर जाति संप्रदाय के प्रतिनिधित्व को नए सिरे से स्थान मिले। युवा वर्ग की अनदेखी ना की जाए। शांति समिति में आयु का अंतर बहुत बढ़ गया है युवा वर्ग को प्रतिनिधित्व न मिलने से समाज की बहुत सी बातों पर चर्चा नहीं हो पाती ऐसे में शांति समिति अपनी उपयोगिता खो रही है। उन्होंने स्थानीय नेतृत्व जिला प्रशासन से मांग की थी की वर्तमान संदर्भ को देखते हुए शांति समिति में समीक्षा की जाए और आवश्यकता अनुसार नए नाम जुड़े जाएं।