24 HNBC News
कोचिंग संस्थाओं का सीधा संबंध है ऐसे स्कूलों से डमी स्टूडेंट प्रवेश समस्या
Friday, 14 Jun 2024 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 14 जून 2024। 
सीबीएसई स्कूल में डमी छात्रों के प्रवेश का मामला अब जोर पकड़ रहा है। शिक्षा क्षेत्र की गहन जानकारी रखने वाले आपसी चर्चाओं में बताते हैं कि यदि स्कूलों में डमी छात्रों का प्रवेश बंद हो जाए तो स्टार सुविधा वाली नामचिन कोचिंग सेन्टर को अपना खर्च निकालना भी मुश्किल पड़ जाएगा। इतना ही नहीं कोचिंग सेंटर और स्कूल के संचालक किसी न किसी राजनीतिक दल से संबंध रखते हैं। 
बताया जाता है कि तारबहार क्षेत्र स्थित एक कोचिंग सेंटर के छात्रों को बिलासपुर रायपुर हाईवे के हॉस्टल सुविधा संपन्न स्कूल में डमी प्रवेश दिया गया है। 
स्कूल का संचालक एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में बड़ी सुरक्षा एजेंसी का पूर्व डायरेक्टर बताया जाता है। वह जनपद नगर पंचायत के चुनाव में एक राजनीतिक दल से चुनाव भी लड़ चुका है कुल मिलाकर शिक्षा का क्षेत्र जिसे कभी शिक्षा शास्त्री चलते थे उसमें अब निजी सुरक्षा एजेंसी, राजनीतिक दल के नेता से लेकर जमीन दलाल तक का हस्तक्षेप बढ़ गया है।