24 HNBC News
स्कूल और कोचिंग के बीच दुर्भीसंधि से हो रहा शिक्षा का कबाड़ा सीबीएसई स्कूल में डमी ऐडमिशन, जांच आदेश से मचा हड़कंप, लगा है राजधानी में ऐसे ही मामले में भारी जुर्माना
Tuesday, 11 Jun 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
शिक्षा में ऊंचे आदर्श और नैतिकता की बात करने वाले तथा कथित सीबीएसई स्कूल की ढोल में पोल है। बिलासपुर के तीन सीबीएसई स्कूल को जिला शिक्षा अधिकारी ने डमी एडमिशन के जांच के लिए नोटिस जारी किए हैं। शहर के बड़े दैनिक अखबार इस खबर को छुपा सकते हैं क्योंकि कोचिंग संस्थानों और स्कूल दोनों से उन्हें विज्ञापन में मोटी कमाई होती है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इन स्कूलों से तीन-तीन साल का रिकॉर्ड अपडेट रखने को कहा है। यहां पर यह ध्यान देने की बात है छत्तीसगढ़ के एक बड़े शहर में डमी एडमिशन के चलते तीन स्कूल पर 75 लाख रुपए का अर्थ दंड आरोपित किया गया है। तीनों स्कूल में डमी एडमिशन पाए गए थे। इस तरह स्कूल में आवश्यकता से 40% अधिक पाठ्यक्रम की पुस्तक भी कमीशन का बड़ा जरिया बन गई है। 
मध्य प्रदेश की न्यायधानी के जिला प्रशासन ने ऐसे स्कूलों के खिलाफ गंभीर कदम उठाते हुए आईपीसी के धार 420, 409, 34 के तहत शाला प्राचार्य, शिक्षा समिति सचिव, अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई और पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए उन्हें हिरासत में लेकर कोर्ट में प्रस्तुत किया, इतना ही नहीं न्यायालय ने मामले की गंभीरता सफेदपोश अपराधियों द्वारा बच्चों की भविष्य खराब करने की नियत को देखते हुए आरोपियों को जमानत नहीं दी। यदि पड़ोसी प्रदेश की न्यायधानी में इतना सख्त कदम उठाए जा सकता है तो छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में शिक्षा माफिया स्कूल और कोचिंग संस्थानों के साथ मिलकर छात्रों का भविष्य और वर्तमान दोनों खराब कर रहा है। डमी छात्रों को एडमिशन देने वाले स्कूल अपने को झूठ रिकॉर्ड देकर कैसे बचा सकते हैं