24 HNBC News
Hnbc प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम आने के बाद, कोचिंग के बीच श्रेय लेने की होड़ लग गई
Thursday, 06 Jun 2024 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 6 जून 2024। 
बड़ा नामधारी आकाश ने कल बड़ा दावा किया था आज आचार्य ने पीसी में छात्रों को बैठालकर कहा कि आप सीधी बात कर लो....। 
उन्होंने पालको के बीच भी यह संदेश दिया कि किसी भी संस्था में अपना बच्चा भेजने के पहले रियल्टी टेस्ट करले। विज्ञापन के दावे फेक भी हो सकते हैं। अच्छी तैयारी एवं पढ़ाई के लिए छात्रों को भावनात्मक छाते की बहुत जरूरत होती है और वह छत माता-पिता ही हो सकता है। यदि शहर में उचित मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और फैकल्टी है तो कोटा, दिल्ली क्यों जाना अचार्य इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ने दावा किया कि उनके यहां रिजल्ट ही सब बोलता है। 
पत्रकार वार्ता में उन्होंने 78 छात्रों की सूची जारी की और उनके नंबर भी बताएं साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के बताएं नियमों का अधिकतम पालन उनकी संस्था में होता है और वह स्कूली शिक्षा के महत्व को कभी काम करके नहीं आंकते।