24 HNBC News
व्यवस्था नहीं सुधरी तो होगा धरना प्रदर्शन प्रशासनिक विभागों की लचर व्यवस्था को लेकर पत्रकारों ने की बैठक
Friday, 31 May 2024 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बलौदाबाजार/भाटापारा, 31 मई 2024। 
 प्रशासनिक विभागों के लचर व गैर जिम्मेदाराना रवैय्या को लेकर पत्रकारों का गुस्सा अंततः फूटा जिसके चलते शहर के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार अति आवश्यक बैठक कर शहर के मूलभूत समस्याओं व शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर प्रशासन के ढूलमूल रवैय्या के विरुद्ध व्यवस्था सुधारने बैठक मे विभिन्न निर्णय लिया गया।
 स्थानीय विश्राम गृह मे अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को समस्त पत्रकारों द्वारा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपकर विभिन्न बिन्दुओं के अंतर्गत निर्धारित समयावधि मे निराकरण करने की माँग की गयी जिस पर अधिकारियों ने आचार संहिता के समाप्त होते ही सभी मूलभूत बिन्दुओं को अमल मे लाये जाने की बात कही। 7 सूत्रीय जनहित के बिन्दुओ पर पत्रकारों और अधिकारियो के बीच विस्तृत चर्चा हुई।।
 व्यवस्था नहीं सुधरी तो पत्रकारों द्वारा किया जाएगा धरना प्रदर्शन
 उपस्थित सभी पत्रकारों द्वारा प्रशासनिक विडंबनाओं पर समय रहते नियंत्रण नही किये जाने पर sdm कार्यालय भाटापारा के समक्ष धरना प्रदर्शन व आंदोलन जैसे उग्र कदम उठाये जाने का अल्टीमेंटम अधिकारियो को दे दिया। पत्रकारों द्वारा व्यवस्था सुधार हेतु एसपी और कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया।
 लगातार सड़क हादसों की हुई व्यापक चर्चा
 शहर के यातायात व्यवस्थाओं को लेकर यातायात प्रभारी रितेश मिश्रा को अवगत कराया गया जिस पर पालिका प्रशासन को सहयोग मे लेकर यातायात व्यवस्था के अनेक पहलुओं पर कसावट लाये जाने की बात कही गई।
 
( बलौदाबाजार भाटापारा प्रतिनिधि )