5 जून तक कार्यवाही पूर्ण नहीं होने पर कार्यालय का घेराव संकल्प हॉस्पिटल में हुई 1 साल पहले, की एक मौत को लेकर शिवसेना ने दिया ज्ञापन
Thursday, 16 May 2024 00:00 am
24 HNBC News
24hnbc.com
बलौदा बाजार, 16 मई 2024।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के ऊपर सवाल खड़ा होते दिखाई दे रहा हैं,स्पष्ट बातों में नजर आ रहा है कि आज इन्हीं सब मामलों को लेकर के शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे छत्तीसगढ़ के भारत वीर सपूतों ने राजधानी रायपुर में बेमेतरा जिले की रहने वाली सोनी आडिल पति कुलदीप आदिल जिनकी मृत्यु दिनांक 10 अप्रैल 2023 को राजधानी के संकल्प हॉस्पिटल में बिना डॉक्टर के इलाज करने के दौरान मृत्यु हो गई जबकि इलाज का कार्यवाही शुरू होने में डॉक्टर से परामर्श नहीं हुआ था डॉक्टर से मुलाकात बातचीत या किसी भी तरह का प्रतिक्रिया नहीं हुई थी और तिल्दा के खुशी हॉस्पिटल से सोनी आडिल को रेफर किया गया था और सिर्फ भर्ती हुआ था और बिना डॉक्टर से बातचीत हुई बिना कोई खर्च की जानकारी की सीधे तौर पर स्टाफ के द्वारा जबरन इलाज चालू करना और कांख के छेद, गले पर छेद करना और इलाज की प्रक्रिया प्रारंभ करना जैसे कृत्य किए इस तरह से देखा जाए तो बंधक बनाकर हत्या करने जैसा आरोप प्रतीत हो रहा है उपरोक्त बातें शिवसेना के ज्ञापन में लिखी हुई है और आज इसी संबंध में जानकारी लेने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मिथिलेश चौधरी से उद्धव बाला साहब ठाकरे शिवसेना छत्तीसगढ़ में मुलाकात किया जहां पर मनहरण साहू से वार्तालाप हुआ और 5 जून तक कार्यवाही पूर्ण करने की बात कही नहीं होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का घेराव होने जैसा बात आवेदन में उल्लेख है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से मनहरण लाल साहू जिला अध्यक्ष, बद्री प्रसाद वर्मा जिला महासचिव, कार्यकारिणी सदस्य कोमल साहू उपस्थित रहे।
मैंने संकल्प हॉस्पिटल रेफर किया था ..... डाॅ. मोहनानी
पूरे मामले को लेकर जहां से प्रारंभ हुई थी कहानी वहां पर आज मीडिया कर्मियों के द्वारा खुशी हॉस्पिटल के डॉक्टर मोहनानी से चर्चा की गई जहां पर खुशी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि सोमी आडिल को यह बीमारी बचपन से थी और ऐसी अवस्था में कभी भी कुछ भी हो सकता है और यह दुखद घटना है। मगर मेरे यहां आई थी तब मैंने इलाज किया था और उस समय वह स्वस्थ थी और मेरे से बात भी हुआ था और मैं ही ऑपरेशन हेतु संकल्प हॉस्पिटल रेफर किया था। ताकि उसका यह बीमारी पूर्ण तरीके से ठीक हो जाए और ऑपरेशन ही इसका सफल इलाज था।
डाॅक्टर ने मुझे कभी नहीं कि गंभीर बीमारी है ..... कुलदीप आडील
पूरे मामले का दृष्टांत बताते हुए सोनी आडिल के पति कुलदीप पाटिल ने कहा कि जब मैं अपनी पत्नी सोनी आडील को खुशी हॉस्पिटल भर्ती कराया तब सोनोग्राफी और एक्स-रे हुआ और जो जांच करना था वह सभी प्रारंभिक जांच हुआ मगर डॉक्टर के द्वारा मुझे कभी नहीं बताया कि तुम्हारी पत्नी को हृदय का गंभीर समस्या है और उन्होंने बाकायदा जांच किया इलाज किया तीन-चार दिन तक भर्ती रखा और पेट में पानी भरने की जो बात थी उसे भी उसने पूर्णतः हल भी किया और अब डॉक्टर झूठ बोल रहा है कि यह गंभीर बीमारी थी और बचपन से था इस तरह की कभी मेरे से बात नहीं की गई और अब मीडिया के सामने भी झूठ बोल रहा है। मगर जब मेरे घर जाने के बाद लगभग 8 -10 दिन के बाद फिर पेट में पानी भरने की समस्या थी जिसको लेकर में पुनः खुशी हॉस्पिटल तिल्दा आया और भर्ती कराया तब डॉक्टर ने कहा कि देख लो आज दिनभर और उसके बाद क्या करना है देखते हैं फिर दूसरे दिन उन्होंने संकल्प हॉस्पिटल में अच्छा इलाज हो जाएगा और ऑपरेशन से यह पूरी तरह से तुम्हारी पत्नी सोनी आडील ठीक हो जाएगी की बात कही और जिस पर मेरे द्वारा संकल्प हॉस्पिटल ले जाया गया।
स्टाफ के लोगों ने बिना डॉक्टर के इलाज जांच चालू कर मेरी पत्नी को मार डाला
कुलदीप आडिल
मृतक का पति
हमने डायरी बेमेतरा भेज दिया है अब वही जांच करेंगे
आमानाका (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्टाफ)
हृदय की यह गंभीर बीमारी थी इसी वजह से यह घटना हो गई
डाक्टर भोजराज मोहनानी
अभी मैं इस केस में विशेष ध्यान देकर कार्यवाही करवा रहा हूं संभवत 25 मई तक जानकारी दे दूंगा
डॉ मिथिलेश चौधरी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर
(समाचार संकलन राघवेन्द्र सिंह)