24 HNBC News
24hnbc पूर्व मुख्य सचिव पंकज जी को समाज ने अर्पित की श्रद्धांजलि
Wednesday, 01 May 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com 
बिलासपुर, 2 मई 2024। 
आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत हुए आईएएस अधिकारी पंकज द्विवेदी को आज बिलासपुर कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के सभागार में सब संप्रदाय के नागरिकों ने श्रद्धांजलि दी। 
श्रद्धांजलि सभा में श्रीमती नीरजा द्विवेदी, पूर्व विधायक शैलेश पांडे, शिवा मिश्रा, शहजादी कुरैशी, इनग्रिड मेकक्लाउड पूर्व सांसद, जस्टिस बाजपेई और बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी अनेक मित्र और चाहने वाले श्रद्धा सुमन अर्पित करने एकत्र हुए। पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने अपनी श्रद्धांजलि में कहा कि विश्वविद्यालय कार्यक्रमों के कारण मैं उनके संपर्क में आया और जैसे ही उनकी सहजता को मैंने महसूस किया मैं हमेशा उनसे मिलने लगा। जब कभी भी उनसे मुलाकात होती थी हमेशा कुछ सीखने मिलता था। सहज व्यक्तित्व के धनी हमेशा सबके लिए छायादार वृक्ष के समान बड़े पद, उच्च शिक्षा या किसी भी इस तरह के घमंड से सदा कोसों दूर रहने वाले विरले होते हैं और ऐसे ही विरले व्यक्तित्व के धनी पंकज जी थे। पूर्व विधायक ने कहा कि नौकरशाही के एक छोटे से नायब तहसीलदार में भी अकड़ दिखाई देती है पर राजनीतिक, प्रभावशाली परिवार, ऊपर से प्रशासनिक सेवा सचिव स्तर के अधिकारी में कभी भी किसी भी स्तर पर अहंकार उन्हें छू भी नहीं पता था। विभिन्न वक्ताओं ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित की और उनके परिवार के साथ अपने अनुभव साझा किया।