24 HNBC News
24hnbc मारो न. पं. न्यूज ll मारो से त्रिभुवनपुर बदरा ब सड़क मार्ग भारी जर्जर, सड़क निर्माण कार्य अधूरा
Saturday, 27 Apr 2024 18:00 pm

24 HNBC News

24hnbc.काम
बिलासपुर, 28 अप्रैल 2024।
मारो से त्रिभुवनपुर बदरा ब सड़क मार्ग काफी जर्जर हो चुकी है वही मारो से त्रिभुवनपुर तक का सड़क मरम्मत का कार्य किया जा रहा है मारो से त्रिभुवनपुर तक बीच सड़क में गिट्टी के कच्चे मटेरियल को डंप कर दिया गया है जिसके कारण दो पहिया वाहन एवम चार पहिया वाहन का आना जाना आवागमन अवरुद्ध हो गया है कई लोग गिर गिर कर चोटिल भी हो गए है ठेकेदार के द्वारा अधूरे निर्माण कार्य कर के छोड़ दिया गया वही कार्य में काफी विलंब क्या जा रहा है सड़क निर्माण में पानी का छिड़काव भी नही किया जा रहा है अब देखना होगा कि ठेकेदार कब तक ऐसे ही सुस्त कार्यों को तेज गति से कर पाते है और लोगो को आने जाने में सुविधा प्रदान करा सकते है तब तक लोग आते जाते परेशानियों का सामना करते रहेंगे