24hnbc विद्यानगर मुख्य मार्ग पर जानलेवा गढ्ढा, आंख में पट्टी बांधे रहवासी
Monday, 22 Apr 2024 00:00 am
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 22 अप्रैल 2024।
विद्यानगर शहर के प्रमुख कॉलोनी में से एक है, और इसके मुख्य मार्ग पर जस्टिस तन्ख़ा मेमोरियल स्पेशल स्कूल के बाद के प्लॉट को एक हफ्ते से खोदा जा रहा है। खुदाई के दौरान यातायात के लिए कोई सूचना पटल नहीं लगा है। रात के समय भी लाइट की कोई व्यवस्था नहीं की गई। मुख्य मार्ग रोड से इस गड्ढे की दूरी 3 फीट से अधिक नहीं है। प्रभावशाली नेता, नागरिक, प्रबुद्धजन इसी रोड़ से आना-जाना करते हैं पर किसी को भी दुर्घटना को आमंत्रण देने वाला यह गड्ढा दिक्कत नहीं देता।
नगर पालिका निगम के अधिकारी भी इसी मार्ग से गुजरते हैं इस मार्ग के एक छोर पर सीएमडी कॉलेज और दूसरे छोर पर बुलेट गाड़ी का शोरूम है। 1 घंटे में औसतन 100 गाड़ी निकलती है पर सब की आंख पर पट्टी बंधी है।