24hnbc 40 पार पारा चाय से कैसे होगा 400 पार
Friday, 19 Apr 2024 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
बिलासपुर, 20 अप्रैल 2024।
बिलासपुर में तापमान 40 पर है भारतीय जनता पार्टी को 400 पार का लक्ष्य है, और भाजपा के नेता चाय पर चर्चा कर रहे हैं। हलक, कंठ तर करने के लिए पानी की एक बोतल भी ₹15 से काम का नहीं है। ऐसे में 30 एमएल से कम का चाय पी कर 400 पार कुछ अतिशयोक्ति पूर्ण लग रहा है।
भाजपा के कार्यकर्ता कहते हैं हमारा प्रत्याशी बिलासपुर से अवश्य जीतेगा क्योंकि बिलासपुर विधायक को मंत्री बनाना है। सरकार किसकी बनेगी के प्रश्न पर वे चुप हो जाते हैं यहां तक की अन्य विधानसभा से कौन जीतेगा पर कार्यकर्ता चुप हो जाते हैं। कुल मिलाकर बिलासपुर लोकसभा का चुनाव छत्तीसगढ़ राज्य में खाली पड़े एक मंत्री पद की चर्चा के साथ चल रहा है और इस एक मंत्री पद की दौड़ में छः विधायक उम्मीद लगा कर बैठे हैं।