यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसील) ने विभिन्न पदों के लिए आगामी छह दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। यूसील प्रबंधन ने शुक्रवार को जारी नोटिस में कहा है कि कोविड-19 को देखते हुए छह दिसंबर 2020 को 16 शहरों के 126 केंद्रों पर आयोजित होने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित की जा रही है। यूसील प्रबंधन द्वारा यूसील संयंत्र समेत नरवा पहाड़, बागजाता, तुरामडीह, बांदुहुडांग परियोजना के लिए ऑपरेशनल ट्रेनी, माइनिंग मेट, बॉयलर सह कंप्यूटर अटेंडेंट, वाइंडिंग इंजन ड्राइवर, ब्लास्टर, अप्रेटिंस (माइनिंग मेट) और अप्रेटिंस (लेबोरेट्री असिस्टेंट) के पदों पर यूसील ने आवेदन आमंत्रित किये थे।