24hnbc राम नवमी का पर्व आसियाना वृद्धाश्रम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
Thursday, 18 Apr 2024 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
महासमुंद, 19 अप्रैल 2024।
राम नवमी का पर्व शहर के दलदली मार्ग स्थित आसियाना वृध्दाश्रम में हर्षोल्लास से मनाया गया। इसके पूर्व चैत्र नवरात्र आरंभ से यहा निवासरत वरिष्ठजनों द्वारा प्रतिदिवस नवदुर्गा पूजन किया गया। अष्टमी हवन पूजन पश्चात नवमी के अवसर पर यहां कन्या भोज का भी आयोजन हुआ। श्री राम जन्मोत्सव की झांकी तैयार करते हुए यहां श्री राम जन्म की आकर्षक प्रस्तुति दी गई और इसे उत्सव के रुप में मनाया गया।
शांति मैत्री ग्रामीण विकास संस्थान के अध्यक्ष मनोज कुमार साहू, उदय कुमार साहू, खेमचंद जंजीर आदि ने बताया कि आसियाना वृध्दाश्रम में रहे रहे वृध्दजनों एवं घरौंदा के दिव्यांग बच्चों के साथ स्टाफ में अधीक्षक श्रीमती उषा साहू, कुंजन ठाकुर, दिव्या ठाकुर, मनीषा बघेल, श्रेया ठाकुर, ज्योति साहू, सरिता सोनी, खूशबू राजपूत, रेणू रात्रे, टीना मिरी, गौरी मिरी कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे।