24 HNBC News
24hnbc जनकल्याण सेवा समिति संस्था के सस्थापकों ने कन्याओं के साथ मनाया नवरात्रि का पर्व
Tuesday, 16 Apr 2024 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
बिलासपुर, 17 अप्रैल 2024।
चैत्र नवरात्रि के महा आष्टमी के पावन पर्व पर विश्वाधारंम जन कल्याण सेवा समिति संस्था के संस्थापक चंद्रकांत साहू , रंजीता साहू एवं बेटी शुभ्रास्था के द्वारा मुर्रा भट्टा झुग्गी झोपड़ी बस्ती में संस्कार शाला के दुर्गा स्वरूपी 51 कन्याओं को उपहार भेंट दी गई । संस्थापिका रंजीता साहू ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कन्याओं को उपहार संस्था के द्वारा दिया गया। जिसमें नए फ्रॉक,चूड़ी,बिंदी, काजल,कान के टॉप्स,हेयरबेंड,रुमाल,कापी ,पेन,पेंसिल,रबड़ ,कटर इत्यादि एवं श्रृंगार से संबंधित समान प्रदान किया गया। नन्हें बच्चों का श्रृंगार कर अलता लगाकर चुनरी उढाकर आरती कर विधि विधान के साथ 51 बच्चों को खीर ,हलवा,पूड़ी, मीठा एवं फल कन्या भोज कराया गया। बस्ती के बच्चों को निरंतर शिक्षा एवं संस्कार के द्वारा जोड़ा जा रहा है जो बच्चे पहले भिक्षावृत्ति करते थे अब वह पढ़ाई कर समाज के लिए प्रेरणा बन रहे हैं विगत 5 सालों से समय-समय पर संस्था के द्वारा यहां विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य किये जा रहे है चाहे ठंड में गर्म कपड़ा बांटना हो ,बरसात में छतरी बांटना हो ,गर्मियों में चरण पादुका ,मिट्टी के घड़े , सकोरा,ग्लोकोस , मवेशियों के लिये पानी पीने का पात्र कोठना एवं बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री, कपड़े वितरण ऐसे विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य निरंतर यहाँ किए जाते हैं।